550वां प्रकाश पर्वः बाबा के नाम पर 11 विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगी चेयर


श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 11 यूनिवर्सिटी में उनके नाम पर चेयर स्थापित की जाएंगी, जिनमें ईरान का विश्वविद्यालय भी शामिल है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह एलान किया। इनमें सात विश्वविद्यालय पंजाब और चार देश के अन्य हिस्सों में हैं। यह चेयर गुरु जी के जीवन और शिक्षाओं पर रिसर्च के मकसद से स्थापित की जाएंगी। समागम के दौरान दुनिया भर से नानक नाम लेवा 400 पंजाबी शख्सियतों का सम्मान किया गया।


 

सीएम ने पंजाबियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने और राज्य को दोबारा विकास के रास्ते पर चलाने में मदद करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आओ हम नौजवानों को रोजगार के मौके मुहैया कराने को मिल कर काम करेंगे। उन्होंने पंजाबियों से अपील की कि नौजवानों को उनके फर्ज के प्रति जागरूक करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। गिरते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए सीएम ने चेतावनी दी कि एक अनुमान के मुताबिक आने वाले 25 वर्षों में पंजाब रेगिस्तान बन जाएगा। आने वाली पीढ़ियों के लिए कुदरती संसाधनों की संभाल से हम श्री गुरु नानक देव जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

पंजाब को साफ-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। पराली जलाने के कारण प्रदूषित हो रहे वातावरण का जिक्र करते हुए सीएम ने सभी से गुरु जी के पवनु गुरु पानी पिता माता धरति महतु के संदेश के प्रसार की अपील की। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से किसानों समेत सभी की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। सीएम ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान उनकी सरकार ने गुरु जी के फलसफे के प्रसार के लिए 72 प्रोग्राम कराए हैं। उन्हें एक दिन पहले करतारपुर साहिब जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वह भविष्य में भी वहां जाने का यत्न करेंगे।

इस पवित्र स्थान से उनके परिवार की पुरानी सांझ है। सीएम ने दलबीर पन्नू की किताब द सिख हैरिटेज बियॉन्ड बॉर्डर रिलीज की। श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित एक ईरानी लेखक की फारसी में लिखी किताब भी रिलीज की। पर्यटन मंत्री चरनजीत चन्नी ने बताया कि चेयर पीयू पटियाला, पीटीयू कपूरथला, पीटीयू बठिंडा, एलपीयू फगवाड़ा, सीयू घड़ूआं, चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा, अकाल यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, आरडीकेएफ यूनिवर्सिटी भोपाल, जेआईएस यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल और यूनिवर्सिटी ऑफ रिलिजन ईरान में स्थापित की जाएंगी